Vinirman Udyog (Geography Ch-6) - Quiz
[कक्षा 10th - अचूक बैच - विनिर्माण उद्योग - MERIT YARD]
प्रश्न 1 / 40कच्चे माल को मूल्यवान उत्पाद में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
A) कृषि
B) विनिर्माण (Manufacturing)
C) खनन
D) परिवहन
प्रश्न 2 / 40किसी देश की आर्थिक ताकत किससे मापी जाती है?
A) कृषि विकास से
B) जनसंख्या से
C) विनिर्माण उद्योगों के विकास से
D) साक्षरता दर से
प्रश्न 3 / 40विनिर्माण उद्योग किस क्षेत्र (Sector) में आता है?
A) प्राथमिक
B) द्वितीयक (Secondary)
C) तृतीयक
D) चतुर्थक
प्रश्न 4 / 40भारत में पहली सफल कपड़ा मिल (Cotton Mill) कब और कहाँ लगाई गई?
A) 1854, मुंबई
B) 1855, कोलकाता
C) 1907, जमशेदपुर
D) 1874, चेन्नई
प्रश्न 5 / 40भारत का पहला जूट मिल (Jute Mill) कहाँ स्थापित किया गया?
A) मुंबई
B) रिशरा (कोलकाता के पास)
C) कानपुर
D) सूरत
प्रश्न 6 / 40पटसन (जूट) उद्योग का मुख्य केंद्र किस नदी के किनारे है?
A) गंगा
B) यमुना
C) हुगली (Hooghly)
D) ब्रह्मपुत्र
प्रश्न 7 / 40चीनी उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा
प्रश्न 8 / 40चीनी की मिलें उत्तर भारत से किस ओर स्थानांतरित हो रही हैं?
A) पूर्वी भारत
B) पश्चिमी भारत
C) दक्षिणी और पश्चिमी राज्य (विशेषकर महाराष्ट्र)
D) उत्तर-पूर्व
प्रश्न 9 / 40लौह तथा इस्पात (Iron and Steel) उद्योग कैसा उद्योग है?
A) हल्का उद्योग
B) आधारभूत (Basic) और भारी उद्योग
C) कृषि आधारित
D) उपभोक्ता उद्योग
प्रश्न 10 / 40सेल (SAIL) किसका उदाहरण है?
A) निजी क्षेत्र
B) सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector)
C) संयुक्त क्षेत्र
D) सहकारी क्षेत्र
प्रश्न 11 / 40टिस्को (TISCO) किस क्षेत्र का उद्योग है?
A) निजी क्षेत्र (Private Sector)
B) सार्वजनिक क्षेत्र
C) सरकारी
D) सहकारी
प्रश्न 12 / 40एल्युमिनियम प्रगलन (Smelting) के लिए मुख्य कच्चा माल क्या है?
A) चूना पत्थर
B) लौह अयस्क
C) बॉक्साइट (Bauxite)
D) तांबा
प्रश्न 13 / 40इनमें से कौन सा खनिज आधारित उद्योग है?
A) सूती वस्त्र
B) चीनी
C) जूट
D) सीमेंट
प्रश्न 14 / 40सीमेंट उद्योग के लिए सबसे महत्वपूर्ण कच्चा माल क्या है?
A) कोयला
B) चूना पत्थर (Limestone)
C) बॉक्साइट
D) लोहा
प्रश्न 15 / 40भारत का 'सिलिकॉन वैली' या 'इलेक्ट्रॉनिक राजधानी' किसे कहा जाता है?
A) मुंबई
B) हैदराबाद
C) बेंगलुरु (Bengaluru)
D) पुणे
प्रश्न 16 / 40इनमें से कौन सा उद्योग कृषि आधारित (Agro-based) नहीं है?
A) सूती वस्त्र
B) चीनी
C) सीमेंट
D) वनस्पति तेल
प्रश्न 17 / 40भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) किस राज्य में स्थित है?
A) झारखंड
B) छत्तीसगढ़
C) ओडिशा
D) पश्चिम बंगाल
प्रश्न 18 / 40दुर्गापुर इस्पात संयंत्र किस राज्य में है?
A) पश्चिम बंगाल
B) झारखंड
C) ओडिशा
D) बिहार
प्रश्न 19 / 40बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro) कहाँ स्थित है?
A) छत्तीसगढ़
B) झारखंड
C) मध्य प्रदेश
D) ओडिशा
प्रश्न 20 / 40उर्वरक (Fertilizer) उद्योग के लिए प्रमुख कच्चा माल क्या है?
A) लोहा
B) प्राकृतिक गैस और नेफ्था
C) बॉक्साइट
D) चूना पत्थर
प्रश्न 21 / 40OIL (Oil India Limited) किस क्षेत्र का उद्योग है?
A) निजी
B) सार्वजनिक
C) संयुक्त क्षेत्र (Joint Sector)
D) सहकारी
प्रश्न 22 / 40अमूल (Amul) किस प्रकार का उद्योग है?
A) निजी
B) सार्वजनिक
C) सहकारी (Cooperative)
D) संयुक्त
प्रश्न 23 / 40भारत का मैनचेस्टर (Manchester of India) किसे कहा जाता था?
A) अहमदाबाद
B) मुंबई
C) सूरत
D) कोयंबटूर
प्रश्न 24 / 40उत्तर भारत का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है?
A) दिल्ली
B) कानपुर
C) लखनऊ
D) वाराणसी
प्रश्न 25 / 40NMCC का पूरा नाम क्या है?
A) National Manufacturing Council Center
B) National Manufacturing Competitiveness Council
C) New Manufacturing Company Commission
D) National Mines Control Center
प्रश्न 26 / 40वायु प्रदूषण का मुख्य कारण क्या है?
A) जल का बहाव
B) सल्फर डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी गैसें
C) शोर
D) मिट्टी
प्रश्न 27 / 40तापीय प्रदूषण (Thermal Pollution) क्या है?
A) हवा का गर्म होना
B) कारखानों से गर्म पानी का नदियों में बिना ठंडा किए बहाना
C) शोर मचना
D) कचरा फैलाना
प्रश्न 28 / 40NTPC का संबंध किससे है?
A) कपड़ा उद्योग
B) इस्पात उद्योग
C) विद्युत (Power) उत्पादन
D) सॉफ्टवेयर
प्रश्न 29 / 40सूती वस्त्र उद्योग के लिए कौन सा कच्चा माल चाहिए?
A) जूट
B) कपास (Cotton)
C) रेशम
D) ऊन
प्रश्न 30 / 40राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel Plant) किस राज्य में है?
A) झारखंड
B) ओडिशा
C) छत्तीसगढ़
D) पश्चिम बंगाल
प्रश्न 31 / 40BPO का क्या अर्थ है?
A) Business Process Outsourcing
B) Bank Process Office
C) Big Project Office
D) Bharat Petrol Organization
प्रश्न 32 / 40इनमें से कौन सा उद्योग चूना पत्थर को कच्चे माल के रूप में प्रयोग करता है?
A) एल्युमिनियम
B) सीमेंट
C) प्लास्टिक
D) ऑटोमोबाइल
प्रश्न 33 / 40सूचना प्रौद्योगिकी (IT) उद्योग के लिए कौन सा कच्चा माल महत्वपूर्ण नहीं है?
A) बिजली
B) मानव संसाधन
C) कोयला
D) इंटरनेट
प्रश्न 34 / 40लौह-इस्पात उद्योग को 'आधारभूत उद्योग' क्यों कहते हैं?
A) क्योंकि यह सस्ता है
B) क्योंकि अन्य सभी उद्योग (भारी, हल्के) मशीनरी के लिए इस पर निर्भर हैं
C) क्योंकि यह भारत में है
D) क्योंकि यह रोजगार नहीं देता
प्रश्न 35 / 40मोटरगाड़ी (Automobile) उद्योग का प्रमुख केंद्र कौन सा है?
A) गुड़गांव (गुरुग्राम)
B) चेन्नई
C) पुणे
D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 36 / 40सलेम (Salem) इस्पात संयंत्र किस राज्य में है?
A) केरल
B) तमिलनाडु
C) कर्नाटक
D) आंध्र प्रदेश
प्रश्न 37 / 40भारत में जूट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
A) बिहार
B) असम
C) पश्चिम बंगाल
D) ओडिशा
प्रश्न 38 / 40STP का पूरा नाम क्या है?
A) State Transport Park
B) Software Technology Park
C) Steel Technology Plant
D) Sustainable Trade Plan
प्रश्न 39 / 40कृषि के बाद सबसे अधिक रोजगार देने वाला उद्योग कौन सा है?
A) चीनी उद्योग
B) वस्त्र उद्योग (Textile Industry)
C) इस्पात उद्योग
D) सीमेंट उद्योग
प्रश्न 40 / 40ध्वनि प्रदूषण (Noise Pollution) से क्या समस्या हो सकती है?
A) बहरापन
B) रक्तचाप बढ़ना
C) चिड़चिड़ापन
D) उपरोक्त सभी