Maa Sona Foundation
"किसी के लिए वह सिर्फ पुराना कपड़ा है,
लेकिन किसी और के लिए कड़ाके की ठंड से बचने का सहारा है।"
हम सभी एक ऐसी दुनिया में जी रहे हैं जहाँ 'नया' खरीदने की होड़ लगी है। लेकिन कभी आपने सोचा है कि उन पुराने कपड़ों का क्या होता है जो हमारी अलमारी के अंधेरे कोने में दबा दिए जाते हैं?
Maa Sona Foundation और Merit Yard ने एक बीड़ा उठाया है—आपके उसी 'फालतू' सामान को किसी की 'जिंदगी' बनाने का। यह केवल दान नहीं, यह एक क्रांति है।
1. आपकी रद्दी, किसी का खजाना
दान देना बहुत सरल है। आपको कुछ नया खरीदने की जरूरत नहीं है। बस अपने घर को देखिए, आपको खजाना मिल जाएगा।
जींस, शर्ट, साड़ियाँ, सूट, जैकेट (फटे न हों)। एक जैकेट किसी की जान बचा सकती है।
नंगे पाँव चलने से बेहतर है पुराना जूता पहनना। स्कूल शूज या चप्पलें दान करें।
किताबें, कॉपियां, पेन, पेंसिल बॉक्स। शिक्षा का दान सबसे बड़ा दान है।
पुराने खिलौने, बर्तन या कम्बल। बच्चों के बचपन में रंग भरें।
2. यह कैसे काम करता है? (Process)
हम आपसे सामान कलेक्ट करते हैं। आप हमारे सेंटर पर आ सकते हैं या वॉलंटियर्स से संपर्क कर सकते हैं।
हम स्लम एरिया, अनाथालय, या गांवों में जाकर उन लोगों को ये सामान देते हैं जिन्हें वाकई इनकी जरूरत है।
जुड़िये इस मुहीम से
"आपके छोटे व तंग कपड़े, जूते, पढ़ाई की सामग्री, किसी जरूरतमंद की जरूरतें पूरी कर सकती हैं।"
उसे फेंके नहीं, हम तक पहुंचाएं। जरूरतमंदों तक
FOUNDATION की टीम पहुंचाएगी।
Serving Humanity.