मैं क्यों लिखता हूँ (अज्ञेय) - 40 MCQ ✍️
महत्वपूर्ण प्रश्न (MCQ)
-
'मैं क्यों लिखता हूँ?' पाठ के लेखक कौन हैं?
Show Answer
d) अज्ञेय
-
लेखक के अनुसार लिखने का मुख्य कारण क्या है?
Show Answer
a) आंतरिक विवशता
-
लेखक के अनुसार कौन सा कारण लिखने का मुख्य कारण नहीं है?
Show Answer
c) संपादकों का आग्रह (यह बाह्य दबाव है)
-
लेखक किस विषय के विद्यार्थी रहे हैं?
Show Answer
b) विज्ञान
-
लेखक ने 'अनुभव' और 'अनुभूति' में क्या अंतर बताया है?
Show Answer
b) अनुभव बाहरी है, अनुभूति आंतरिक संवेदना है
-
लेखक के अनुसार, सच्चा लेखन किससे पैदा होता है?
Show Answer
c) अनुभूति से
-
लेखक को किस घटना की 'अनुभूति' ने लिखने के लिए विवश किया?
Show Answer
c) हिरोशिमा पर अणु बम विस्फोट
-
लेखक ने हिरोशिमा पर कविता कहाँ लिखी थी?
Show Answer
c) जापान से लौटकर भारत में
-
हिरोशिमा में लेखक ने पत्थर पर क्या देखा जिसने उन्हें झकझोर दिया?
Show Answer
b) एक व्यक्ति की उजली छाया
-
पत्थर पर बनी छाया किसका प्रतीक थी?
Show Answer
b) मनुष्य के भाप बनकर उड़ जाने की त्रासदी का
-
लेखक के अनुसार, वह लिखने के बाद कैसा महसूस करते हैं?
Show Answer
c) आंतरिक विवशता से मुक्त
-
'बाह्य दबाव' (External Pressure) का उदाहरण क्या है?
Show Answer
b) संपादक का आग्रह
-
लेखक ने हिरोशिमा की घटना के बारे में पहली बार कैसे जाना?
Show Answer
a) समाचारों और सूचनाओं (जानकारी) से
-
लेखक के अनुसार 'कृतिकार' (लेखक) और 'कृति' (रचना) के बीच क्या संबंध है?
Show Answer
c) लेखक अपनी कृति को देखते हुए ही स्वयं को जान पाता है
-
लेखक ने अपनी तुलना किससे की है जो 'तटस्थ' होकर देख पाता है?
Show Answer
c) भोक्ता (अनुभव करने वाले) से (लेखक भोक्ता और स्रष्टा दोनों है)
-
लेखक को हिरोशिमा में बम विस्फोट का 'प्रत्यक्ष अनुभव' कहाँ हुआ?
Show Answer
b) अस्पतालों में घायलों को देखकर
-
हिरोशिमा पर लिखी कविता कैसी थी?
Show Answer
a) अनुभूति से उत्पन्न
-
अज्ञेय जी का पूरा नाम क्या है?
Show Answer
b) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन
-
लेखक के अनुसार, कौन सा लेखन अधिक महत्वपूर्ण है?
Show Answer
c) जो आंतरिक विवशता से लिखा जाए
-
'मैं क्यों लिखता हूँ?' पाठ की विधा क्या है?
Show Answer
d) निबंध
-
लेखक लिखने के बाद स्वयं को कैसा महसूस करते हैं?
Show Answer
a) तटस्थ और मुक्त
-
हिरोशिमा की घटना किस युद्ध से संबंधित है?
Show Answer
b) द्वितीय विश्व युद्ध
-
अज्ञेय को किस काव्य-धारा का प्रवर्तक माना जाता है?
Show Answer
c) प्रयोगवाद
-
हिरोशिमा पर अणु बम किस देश ने गिराया था?
Show Answer
c) अमेरिका
-
लेखक के अनुसार, क्या सभी लेखक अनुभूति से ही लिखते हैं?
Show Answer
b) नहीं, कुछ बाहरी दबाव से भी लिखते हैं
-
लेखक के अनुसार, लिखने का उद्देश्य क्या है?
Show Answer
c) आंतरिक विवशता से मुक्ति पाना और सत्य को जानना
-
हिरोशिमा की पत्थर की छाया देखकर लेखक को कैसी अनुभूति हुई?
Show Answer
a) जैसे वे स्वयं उस विस्फोट के साक्षी हों
-
लेखक ने किस चीज़ को 'भोक्ता' (sufferer) से अलग माना है?
Show Answer
b) स्रष्टा (creator) को
-
अज्ञेय ने किस प्रसिद्ध 'सप्तक' का संपादन किया था?
Show Answer
a) तार सप्तक
-
लेखक के अनुसार 'अनुभूति' किसके सहारे 'भाव' (emotion) बन जाती है?
Show Answer
d) संवेदना के
-
लेखक ने हिरोशिमा पर कविता कब नहीं लिखी?
Show Answer
d) (a) और (b) दोनों (तब उन्हें केवल जानकारी और अनुभव हुआ था)
-
लेखक के अनुसार, कृति (रचना) लेखक के लिए क्या है?
Show Answer
c) अपने आप को पहचानने का साधन
-
वह कौन सी चीज़ है जो 'अनुभव' को 'अनुभूति' में बदल देती है?
Show Answer
b) संवेदना और कल्पना
-
'मैं क्यों लिखता हूँ?' पाठ का मुख्य उद्देश्य क्या है?
Show Answer
b) लेखन के पीछे की प्रेरणा की खोज करना
-
लेखक को लिखने के लिए कौन सी बात विवश करती है?
Show Answer
c) मन के भीतर की छटपटाहट
-
हिरोशिमा की घटना को लेखक ने किसके संदर्भ में देखा?
Show Answer
c) (a) और (b) दोनों
-
लेखक के अनुसार, कुछ लेखक बाहरी दबाव से क्यों लिखते हैं?
Show Answer
d) उपरोक्त सभी (वे बिना विवशता के लिखते हैं, जो प्रसिद्धि या धन के लिए हो सकता है)
-
हिरोशिमा पर लिखी कविता का क्या नाम हो सकता है?
Show Answer
b) हिरोशिमा (अज्ञेय की 'हिरोशिमा' नाम से प्रसिद्ध कविता है)
-
लेखक के लिए लेखन का कार्य किससे 'मुक्त' होना है?
Show Answer
c) अनुभूति के दबाव से
-
इस पाठ में लेखक ने मुख्य रूप से किस प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास किया है?
Show Answer
d) लेखक क्यों लिखता है?